हल्द्वानी (जफर अंसारी) उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी सल्ट उपचुनाव में ही हाफ गई है। आम आदमी पार्टी ने सल्ट विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया है, जबकि पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 70 की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं, ऐसे में जब आम आदमी पार्टी के नेताओं से यह पूछा गया कि आखिर वह उपचुनाव क्यों नही लड़ रहे तो पार्टी नेताओं द्वारा संगठन बनाए जाने का बहाना दिया जा रहा है, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित टिक्कू का कहना है कि आम आदमी पार्टी अभी संगठन बना रही है और जल्द 2022 के चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती से उतरेगी और मुख्यधारा के रूप में प्रकट होगी हालांकि उनका साफ कहना है कि सल्ट उपचुनाव में उनकी पार्टी किसी को समर्थन नहीं दे रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें