रुद्रपुर

सतपाल ठुकराल का रुद्रपुर पहुंचने पर सिख समाज ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन) रुद्रपुर से सतपाल ठुकराल गाजीपुर बॉर्डर पर नंगे पैर पदयात्रा के लिए निकले थे जो रुद्रपुर वापस आ गए है | उनके वापस आने पर रुद्रपुर वासियों ने और तमाम समाज के लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और गुरुद्वारा गोल मार्केट में आकर उन्होंने माथा टेका और माथा टेकने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझ जो शांति मिली है गाजीपुर बॉर्डर जाकर मैं अपने आप को भाग्यशाली समझ रहा हूं क्योंकि जिस तरीके से वहां पर मेरे किसान भाई शहीद हुए वो वाकई में महापुरुष के रूप में जन्मे थे और मैं सम्मान करता हूं उनके मां बाप का जिन्होंने ऐसे बच्चों को जन्म दिया और उन्होंने किसान के लिए अपने देश के लिए अपनी जान को कुर्बान कर दिया | उनहोने कहा जिस तरीके से भाजपा सरकार विकास के लाख दावे कर रही है ऐसा कुछ नहीं है हमने कहीं जगह नलों से पानी पिया जो बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं है हमने कई जगह बैठने का ठिकाना देखा जो बिल्कुल भी साफ सफाई नहीं है और किसानों को जिस तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है यह किसी से छुपा नहीं है भाइयों अगर हम लोग समय से नहीं जागे तो वह  दिन दूर नहीं है जब हमें 200 से ढाई सौ रुपए किलो आटा चावल खरीद कर खाना पड़ेगा इसलिए मैं आप सभी लोगों से यह निवेदन करता हूं कि हम सब मिलकर बार फिर अपनी आजादी के लिए आंदोलन करें |

Leave a Reply