उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सड़कें गढ्ढा मुक्त करे संबंधित अधिकारी- जिलाधिकारी पंत

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (एम सलीम खान) जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शुक्रवार को जिला सभागार में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों से जुड़े सभी अभियंता सुनिश्चित करें कि ज़िले में यात्राएं सुगम व सुरक्षित हो। जिलाधिकारी ने सड़कों को प्राथमिकता से गढ्ढा मुक्त करने तथा निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी पंत ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य के लिए लिए डेडलाइंस देते हुए पीडी एन एच आई रुद्रपुर को निर्देश दिए कि दिसंबर के अंत तक यह काम पूरा हो जाएं। डीएम ने पीडी एन एच आई रुद्रपुर की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी भी दी। उन्होंने रामपुर काठगोदाम निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आशीष भटगाई, एसडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र,जय भारत सिंह,एम एन ए विशाल मिश्रा, विवेक राय, एसडीएम प्रत्युष सिंह,ओसी नरेश दुर्गपाल, प्रबंधक एन एच आई नजीबाबाद पीएस पांडे,पीडी एन एच आई नजीबाबाद बीपी पाठक,पीडी एन एच आई योगेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

Leave a Reply