काशीपुर – (एम. सलीम खान) पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत सभी जिलों को अवैध सट्टे की बरामदगी हेतु निर्देश दिए थे | उसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर और सहायक पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने प्रभारी एसओजी काशीपुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था | टीम ने उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार और निर्देशन में काशीपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 20 अक्टूबर 2021 को कटोरा ताल क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है |
पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद फरीद पुत्र कलुआ निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर ,जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष है। अभियुक्त के मोबाइल मैं भी काफी मात्रा में सट्टा पर्चियां व्हाट्सएप के माध्यम से लेनदेन करना पाया गया। आरोपी युवक के पास एक सट्टा डायरी ,पेन मोबाइल फोन और 10120 रुपए बरामद किये |गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, कॉन्स्टेबल दीपक कठैत एसओजी, कांस्टेबल जरनेल सिंह एसओजी, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल एसओजी, कॉन्स्टेबल विनय, कॉन्स्टेबल गिरीश कांडपाल एसओजी शामिल रहे |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें