काशीपुर

संजीवनी हॉस्पिटल को मिला आयुष्मान में कांस्य पदक

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल ने एक और उपलब्धि हासिल कर चिकित्सा क्षेत्र में नाम रौशन किया । संजीवनी हास्पिटल को आयुष्मान भारत में गुणवत्ता प्रमाणन में कांस्य पदक मिला है। हास्पिटल की इस उपलब्धि पर बधाईयों का तांता लगा है।

                                   

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

हास्पिटल के एमडी मुकेश चावला ने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से यह सम्मान हास्पिटल को दिया गया है। उन्होंने बताया कि हास्पिटल में रोगियों को बेहतर उपचार एवं उनके तीमारदारों को दी जाने वाली हरसंभव सुविधाओं के साथ ही क्वालिटी बेस साफ-सफाई  स्टाफ की सरलता एवं कार्य कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए दिये गए इस सम्मान के लिए हास्पिटल नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसलिंग आफ इंडिया का आभारी है। उधर, सम्मान मिलने से हास्पिटल के संचालकों, डाक्टर्स एवं स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। संचालक राजकुमार गुम्बर, मनीष चावला, डा. जतिन गर्ग, डा. सुधा पाटनी, डा. अमृत राजे, डा. मुजफ्फर इकबाल, डा. विभोर अग्रवाल, डा. अरुण जैन, डा. सौरभ शर्मा, डा. अजीत, डा. क्रांति, डा. शालिनी शर्मा के अतिरिक्त नवीन बाठला, रुचि शर्मा, शिवानी शर्मा, आयुष गर्ग, विनय, गुरदेव गांधी, रूबी, हेमा राणा, नाजिश, पूजा, मनीष शर्मा, राजन, दीप्ति, जया समेत समस्त स्टाफ ने एक स्वर में   एनएचए का आभार जताया है। वहीं, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हास्पिटल के एमडी, संचालक व स्टाफ को बधाई दी।

Leave a Reply