उत्तराखण्ड हरिद्वार

श्रीपंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की भव्य पेशवाई में योगगुरु बाबा रामदेव आचार्य बालकृष्ण समेत बड़ी संख्या में साधु संतों ने भाग लिया  

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता )धर्मनगरी हरिद्वार महाकुंभ के रंग में रंगी हुई है  हरिद्वार में श्रीपंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की भव्य पेशवाई निकाली गई पेशवाई में योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण समेत बड़ी संख्या में साधु संतों ने भाग लिया पेशवाई देखने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भूपतवाला दूधाधारी से शुरू हुई पेशवाई सूखी नदी खड़खड़ी भीमगोड़ा हर की पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड शिव मूर्ति, तुलसी चैक, शंकराचार्य चैक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, कनखल चौक दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड होली मोहल्ला चैक होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में पहुंची  पेशवाई में तीन हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कर साधु संतों का स्वागत किया गया बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वर दास ने बताया कि पेशवाई में केदार बद्री के साथ-साथ भारत माता की भी झांकी निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि कोरोना से जल्द से जल्द देश मुक्त हो और आगे अग्रसर हो इसके लिए राष्ट्र को नमन करते हुए 108 फुट लंबा तिरंगा झंडा भी पेशवाई में निकाला जा रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि उनका मूल अखाड़ा योग परंपरा से जुड़ा बड़ा उदासीन अखाड़ा ही है पेशवाई में बाबा रामदेव ने माना कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन होना जरूरी है लेकिन पेशवाई में लोगो उत्साह देखते ही बनता है जिसमें थोड़ा बहुत कोरोना की गाइडलाइन टूटती दिखाई दे रही है उन्हें लगता है कि लोग योग करके मजबूत हो गए हैं जो पेशवाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने कहा कि पेशवाई में कुंभ का अद्भुत दृश्य आज दिखाई दे रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

Leave a Reply