उत्तराखण्ड लालकुआं

श्रद्धालुओं ने निकली भव्य कलश यात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ भगवत कथा का किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (ज़फर अंसारी) लालकुआं में श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर धार्मिक नारे लगाते हुए भागवत कथा शुभारंभ मैं हिस्सा लिया आपको बताते चलें कि सारे शहर में धार्मिक नारों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात भोला मंदिर पहुंचकर भगवत कथा का शुभारंभ किया गया झांसी से आए कथा व्यास अवधेश मिश्र किंकर ने जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए भागवत कथा में भगवान की कथा का वर्णन किया आयोजक महाराज श्री सत्य बोदानंद ने विश्व शांति का संदेश देते हुए भगवत कथा के महत्व पर बल दिया उन्होंने कहा की भागवत कथा से सभी संताप और दुख नष्ट हो जाते हैं साथ ही शांति की प्राप्ति होती है

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

Leave a Reply