उत्तराखण्ड रुद्रपुर

श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु तेग बहादुरजी का बलिदान दिवस

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) गुरु तेग बहादुरजी के बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया रुद्रपुर- भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा में गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस के अवसर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गोल मार्केट में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। भारत विकास परिषद के सदस्य गुरु सिंह सभा में एकत्रित हुए। जहां शब्द कीर्तन के बाद गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया जिससे बताया गया कि किस तरह अन्याय के खिलाफ गुरुतेग बहादुर ने संघर्ष किया। वहीं उन्होंने अन्याय के खिलाफ सर नहीं झुकाया और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया। गुरु तेग बहादुर को हिंद की चादर भी कहा जाता है। इसके उपरांत परिषद के सदस्यों ने लंगर की सेवा में अपना योगदान दिया। वहीं गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के ओर से परिषद के सदस्यों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। कमेटी ने परिषद के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए हर वर्ष इस कार्यक्रम के आयोजन का आवाहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के अध्यक्ष राजकुमार जिंदल, सचिव अमित गंभीर, कोषाध्यक्ष आकाश गोयल,प्रतीय महासचिव मनोज अरोरा, मीडिया प्रभारी संजय ठुकराल, मंजीत सिंह मक्कड़, गुरमीत सिंह, राजकुमार खनीजो,दीपक अरोरा, सुरेन्द्र मिड्ढा, राहुल सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

Leave a Reply