उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

शराब पीकर वाहन चलाकर दुर्घटना करने पर 2 चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 वाहन भी किया सीज……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- 1- दिनांक 21-12-2023 को खैरना चौकी  प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक टैक्सी चालक हरतपा नैनीताल निवासी को वाहन संख्या UK13TA0939 को शराब पीकर वाहन चलाने पर 185/202 MV act में गिरफ्तार किया गया और लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को  प्रेषित की जा रही है। 2 –  चौकी खैरना में डायल 112 द्वारा सूचना मिली कि चमडिया के पास दो  वाहनों की आपस में टक्कर हो गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा पाया कि  वाहन मोटरसाइकिल  संख्या UK04AG2995 को मौना नैनीताल निवासी चालक, चलाकर  हल्द्वानी से मौना जा रहा था‌ । चैक करने पर चालक द्वारा शराब पीकर  वाहन  चलाकर  चमड़िया के पास बागेश्वर की ओर से आ रही टैक्सी कार संख्या UK02TA2618  में टक्कर मार दी ।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

जिसे अंतर्गत धारा 185/181/39/192/202/207 एमबी एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन  को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया। 3- अन्य 03  वाहन‌ चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने  चालान कर ₹3000 संयोजन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस टीम मे उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना , कास्टेबल प्रयाग जोशी ‘ कास्टेबल राजेन्द्र सती आदि थे। ( हेम चन्द्र लोहनी संवाददाता )

Leave a Reply