हरिद्वार (वंदना गुप्ता) एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मॉडलिंग से जुड़े कलाकर भी अपने हुनर से जागरूकता पैदा कर रहे है हरिद्वार में वॉलीवुड से जुड़े कलाकारों ने एक फैशन शो के जरिये दुनिया को कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए सावधानी बरतने का संदेश दिया फैशन शो में वैसे तो देश भर से आये मॉडल रैम्प पर अपना जलवा बिखेर रहे थे वंही मॉडल्स ने रैम्प पर कोरोना और कुम्भ की एक थीम पर भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया रैम्प पर कलाकार ना केवल मास्क पहन कर कैटवॉक कर रहे थे बल्कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे थे।कुम्भ नगरी हरिद्वार में जंहा इन दिनों धर्म संस्कृति के अलग अलग रंग दिख रहे है वंही इस धर्मनगरी में फैशन के भी अलग अलग अंदाज नजर आ रहे है हरिद्वार में देश भर के कई उभरते हुए मॉडल्स इकट्ठा हुए और उन्होंने रैम्प पर जब कैटवॉक किया तो धर्मनगरी में फैशन के रंग भी दिखाई दिए हरिद्वार के एक छोटे से उपनगर कनखल से निकला एक युवक मुम्बई तक पंहुचा और उसने मॉडलिंग को अपना कैरियर बनाया प्रणव ने हरिद्वार में अपना दूसरा फैशन शो आयोजित किया इस शो में मॉडल्स के बीच मिस, मिस्टर एंड मिसेज कम्पटीशन भी आयोजित किया गया था उन्होंने अपने इस फैशन शो के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया आयोजको ने अपने कुछ प्रस्तुतियां कुम्भ और कोरोना की थीम पर भी प्रदर्शित की मॉडल्स रैम्प पर जब कैटवॉक कर रही थी तो वह मास्क पहने हुए थी कैटवॉक करते वक्त मॉडल्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थी उनका संदेश साफ था कि कुम्भ नगरी में आप पुण्य लाभ के लिए आये जरूर मगर कोरोना से बचाव भी जरूरी है आप यंहा पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें।मुंबई के फैशन डिजायनर सूफी साबरी का कहना है कि धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित किए गए फैशन शो में लड़कियों में मिस विजेता रुड़की की पारुल सिंह मिसेज विजेता रही नेहा गॉड और लड़कों में मिस्टर टॉप विजेता हरिद्वार के मनीष पांडे रहे मेरे द्वारा सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी गई इनका कहना है कि हमारे द्वारा इस शो के माध्यम से युवाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देने की कोशिश की गई है इनका कहना है की फैशन का मतलब केवल ग्लेमर नही होता बल्कि इसका मतलब होता है कि हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में और खुद को समाज के सामने कैसे प्रस्तुत करते है उनका कहना है कि हम फैशन के माध्यम से अपनी सोच भी दुनिया के सामने रखते है।महानगरों के बजाय छोटे शहर धर्मनगरी में आयोजित इस दूसरे प्रोग्राम में कई उभरते हुए मॉडल्स वंहा पंहुचे इन मॉडल्स का कहना है कि वह मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते है और एक दिन ऐसा जरूर आएगा हरिद्वार के युवा मॉडलिंग एक अलग ही मुकाम हासिल करेगी हम चाहते हैं कि हरिद्वार में इस तरह के और शो आयोजित होने चाहिए जिस से हरिद्वार के युवाओं को भी एक बड़ा मंच मिल सके और आज इस शो में प्रतिभाग करके हमें काफी अच्छा लगा है फैशन शो के माध्यम से जहां मॉडलों ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप से कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की तो वही हरिद्वार के मॉडल चाहते हैं कि हरिद्वार में ऐसे और भी बड़े शो आयोजित होने चाहिए जिससे हरिद्वार के युवाओं को एक अच्छा मंच मिल सके और वह मॉडलिंग में अपना अच्छा कैरियर बना सके
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें