रुद्रपुर (एम् सलीम खान) (1 दिसंबर से शुरू की जाएगी प्रतियोगिता) रुद्रपुर विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में आगामी एक से 3 दिसंबर तक रुद्रपुर के गांधी पार्क में उत्तराखंड रेड और उत्तराखंड ग्रीन टीमों के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा इसके लिए शहर के गांधी पार्क में तैयारियां शुरू कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए डिसेबल स्पोटिंग सोसायटी के सचिव हरीश चौधरी ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के सौजन्य एवं सोसाइटी के प्रयासों से 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक रुद्रपुर के गांधी पार्क में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तराखंड रेड और उत्तराखंड ग्रीन टीमों के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रदेशभर के दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वही इस आयोजन में नगर निगम के अलावा कई संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। टूर्नामेंट को लेकर दिव्यांग खिलाड़ियों में भारी उत्साह है। उन्होंने क्षेत्रीय खेल प्रेमियों से दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में गांधी पार्क पहुंचने की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें