काशीपुर (सुनील शर्मा) द ट्रस्टीज टेरिटेबल ट्रस्ट काशीपुर के मेनेजिंग ट्रस्टी एवं काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मौत की दहलीज पर पहुंची महिला जसवीर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह के उपचार में उसकी पूरी आर्थिक मदद की है। चीमा ने बताया कि ग्राम मोतीपुर नेगी, नैनीताल निवासी महिला जसवीर कौर की रीढ़ की हड्डी टूटने पर उसका उपचार काशीपुर स्थित सहोता अस्पताल में चल रहा था और विगत 20 नवम्बर को उसका सफल आॅपरेशन डा. गुरपाल सिंह सहोता ने किया यह परिवार अति गरीब परिवार है। रीढ़ की हड्डी टूट जाने के बाद उसके बचने की संभावना न के बराबर थी, परिजनों के पास इलाज हेतु कोई राशि नहीं थीं। यह प्रकरण जब चीमा के संज्ञान में आया तो उन्होंने गुरपाल सहोता से बात कर इस महिला को किसी भी दशा में बचाने का भरपूर प्रयास करने को कहा और उसके आॅपरेशन का खर्च उठाने का भी आश्वासन दिया। डा. सहोता ने महिला का सफल आॅपरेशन किया चीमा ने स्वयं अस्पताल जाकर महिला को देखा और बताया कि महिला अब स्वस्थ है। कमर ठीक हो गई है। चीमा ने बताया कि महिला के उपचार में 35 हजार रूपये का खर्चा आया है जिसका भुगतान उनके द्वारा द ट्रस्टीज टेरिटेबल ट्रस्ट के खाते से चैक जारी कर सहोता अस्पताल को कर दिया गया है। चीमा ने सहोता अस्पताल के डा. गुरपाल सिंह सहोता की भी प्रशंसा की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें