उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर विश्वविद्यालय के बजट का उठाया मुद्दा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- (एम् सलीम खान) किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा की कार्रवाई के दौरान नियम 300 के अंतर्गत पंतनगर विश्वविद्यालय को पर्याप्त बजट दिए जाने और नियम 53 के तहत कृपया फार्म में भूमिहीनों के लिए आरक्षित भूमि पर भूमिहीनों को बताए जाने का मुद्दा उठाया। सदन में नियम 300 के अंतर्गत विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि एशिया की ख्यातिलब्ध पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर आज बजट के अभाव में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा अनुमानित बजट भी उपलब्ध न कराने से रिचार्ज और शैक्षिक कार्यों में ठेके पर कार्यरत शैक्षणिक कर्मचारी वह श्रमिक को 26 कार्य दिवस भी नहीं मिल पा रहा है। वित्त विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा निरंतर प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय के बजट की कटौती की जा रही है तथा विश्वविद्यालय प्रशासन और कृषि शिक्षा विभाग द्वारा मांगा जा रहा अनुमानित बजट भी वित्त विभाग द्वारा पूरा नहीं दिए जाने से कार्य प्रभावित हो रहा है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सदस्य सदन राजेश शुक्ला को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस पर सरकार गंभीर है और जल्दी ही इस समस्या का समाधान पर्याप्त बजट विश्वविद्यालय को जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

Leave a Reply