उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विधायक ठुकराल ने भ्रमण कर लोगों की सुनी समस्याएं नजूल नीति पर दी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) जगतपुरा क्षेत्र में विधायक राजकुमार ठुकराल ने भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही लोगों को नई नजूल नीति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नीति का लाभ उठाने का आहवान किया। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ठुकराल ने कहा कि नजूल नीति का शासनादेश जारी हो गया है। जिसका लाभ रूद्रपुर के 22 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा। विधायक ठुकराल ने कहा कि नजूल नीति के तहत 50 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड निःशुल्क प्रफीहोल्ड कराये जायेंगे। विधायक ने कहा कि अब तक लोगों को नजूल भूमि से हटाये जाने का खतरा मंडराता था । नजूल भूमि पर प्रापर्टी होने के बाद भी लोगों को बैंक से ऋ)ण आदि की सुविधा नहीं मिल पाती थी। अब मालिकाना हक मिलने से लोगों को बैंकों से ऋण की सुविधा भी मिल पायेगी। विधायक ठुकराल ने बताया कि नजूल भूमि प्रफीहोल्ड कराने के लिए लाभार्थी को राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, गृहकर रसीद, बिजली बिल, पट्टा प्रपत्र, रजिस्ट्री बैनामा और 9 नवम्बर 2011 से पहले का रिकार्ड आदि दस्तावेज देने होंगे। जिसके आधार पर भूखण्ड का मालिकाना हक दिया जायेगा। ठुकराल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आम जनता के सहयोग के लिए हर समय तत्पर हैं। जो भी दिक्कत आयेगी उसे दूर किया जायेगा। इस दौरान राधेश शर्मा, नरेश उप्रेती, पार्षद निमित शर्मा, अशोक यादव, सुनील पासवान, राहुल ठाकुर, सतवीर, विकास चन्द्र सैनी, गौरव कुशवाह, राम सागर ठाकुर, राजेश, मोनू मण्डल, नवल किशोर, महेश्वर साहनी, मंटू पट्टेदार, सौरभ, दीपक, रामरन, संदीप सैनी, सोनू भ्ज्ञगत, राकेश साहनी, रवि साहनी, राजेश कुमार, रंजीत राणा, मदन लाल, अमित सैनी, राकेश महतो, महेन्द्र राम, विनोद राम, अमन गुप्ता, अजय राम, भरत अग्रवाल, सुनीता देवी, विनोद कुमार, सतेन्द्र सिंह, रमेश, बबली, फूल चन्द्र, बाॅबी, रामचरन, दीपाली, रूपा देवी, जीत लाल राय, सुख देवी, रीत लाल राय, केसरी देवी, काजल देवी, सुनीता,मीना देवी, ममता रानी, कृष्णा देवी, रूपवती, रामवती, फूलवती, प्रेमलता, मीना देवी, राजेश कुमार, कुलवंत सिंह, रेखा, सुमन, बबली, शीला देवी, बाॅबी देवी, संगीता देवी, सरोज देवी, रीता, केसरी, जगवती, आरती देवी, रेखा देवी, इन्द्रावती, उमेश कुमार, धर्मेन्द्र, मोनू, सूरजमुखी, ऊषा देवी, विक्की सैनी, नवल साहनी, सुरेन्द्र पोद्दार आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

Leave a Reply