काशीपुर

विधायक चीमा ने दिए रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) एमपी चैक पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी होने की शिकायत होने का संज्ञान लेते हुए विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आरओबी निर्माण संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के मैनेजर व प्रोजेक्ट मैनेजर इत्यादि की बैठक लेकर उन्हें कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश देने के साथ ही जनसाधारण को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए सर्विस रोड का निर्माण शीघ्र कराये जाने को कहा। इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी के अधिशासी अभियन्ता सुनील कुमार ने आश्वस्त किया कि आगामी 15 अक्टूबर तक सर्विस रोड कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा जबकि अगले वर्ष जनवरी माह तक आरओबी बनकर तैयार हो जायेगा। इस पर कार्यदायी संस्था के उपस्थित अधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।  बैठक के दौरान विधायक चीमा ने आरओबी निर्माण में हो रही देरी पर सख्त ऐतराज जताते हुए उपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने को कहा। इस पर अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा। विधायक चीमा ने अधिशासी अभियन्ता सुनील कुमार से सवाल किया कि रामनगर रोड की तरफ आरओबी काफी तंग नजर आने से महसूस हो रहा है कि इस पर भारी वाहन व ई-रिक्शा इत्यादि नहीं चढ़ पायेंगे। इसकी लम्बाई मुरादाबाद रोड से कम क्यों रखी गई? इस पर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि यहां पर डिजाइन में 1/18 ग्रेड का स्लेब स्वीकृत है। अभी देखने में यह तंग लग रहा है जब बन जायेगा तब ठीक लगेगा। उन्होंने बताया कि 1/18 ग्रेड का स्लेब गाड़ियां चढ़ने के लिए ठीक है। बताया कि बरसात के बाद चौराहे से रामनगर रोड पर तीन भाग में हाटमिक्स पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

Leave a Reply