उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विधानसभा चुनावों में टिकट कटने के मिले संकेत

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) ऊधम सिंह नगर के भाजपा के चार विधायक हाशिए पर कट सकता है ऊधम सिंह नगर- आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर जनपद ऊधम सिंह नगर के चार भाजपा विधायकों का इस बार के विधानसभा चुनावों में टिकट कटने के संकेत मिले हैं। वहीं संगठन इस बार के विधानसभा चुनावों में युवा चेहरों को मौका दे सकता है। इन विधायकों में दो विधायक ऐसे हैं जिन्हें दबंग कहा जाता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार के विधानसभा चुनावों में ऊधम सिंह नगर के चार विधायकों को टिकट न दिए जाने पर सहमति बन रही है। वहीं पार्टी इन चार विधानसभा सीटों से युवा चेहरों को मौका देने का मन बना चुकी है। भाजपा सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि इन चार विधायकों में जिले के मौजूदा विधायकों का नाम शामिल हैं। हालांकि एक पार्टी नेता ने इन चारों विधायकों का नाम तो नहीं बताया लेकिन इतना जरूर कहा कि इन चार विधायकों में जिला मुख्यालय सहित तीन अन्य विधायकों को इस बार विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पार्टी इस बार इन चारों विधानसभाओं पर युवा चेहरों को मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक उम्मीदवार सीएम धामी के नज़दीक बताएं जा रहें। वहीं दूसरी तरफ भाजपा को नये उमीदवारो को तलाश में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि भाजपा के पास युवा चेहरों की कमी नहीं है। माना जा रहा है कि इस सूची में एक विधायक ऐसे भी शामिल हैं जो मौजूदा समय में विधायक हैं और दबंग विधायकों में शुमार है। वहीं इस खबर के बाद भाजपा विधायकों में खलबली मच गई है। जिस विधायक को अपना टिकट कटने का भय है उन विधायकों ने पार्टी हाईकमान के कार्यलय में दस्तक देना शुरू कर दिया। आगमी विधानसभा चुनाव नजदीक आ गये है। ऐसे में ऊधम सिंह नगर के चार विधायकों के सर पर ख़तरे की तलवार लटकी हुई है। सुनाई में आया है इन विधायकों ने भाजपा हाईकमान के कार्यलय के चक्कर लगाने शुरू कर दिए। कांग्रेस को मिलेगी मजबूती इस खबर के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ का पुलिंदा है। भाजपा के नेता आम जनता से जो वादे करते हैं उन्हें पूरा नहीं करते। शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाने का वादा किया था। लेकिन उत्तराखंड के माहमहिम राज्यपाल ने इस मामले के अध्यादेश को वापस कर दिया है। उन्होंने सवाल किया कि विधायक ठुकराल बताएं कि क्या वह अपने आव्हान पर टीके रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं पर विश्वास नहीं करती है। इस बार के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को सत्ता खदेड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मंहगाई और कोरी घोषणाएं पर भाजपा ने हमेशा गरीबों को ठगने का काम किया है। अब जनता के सामने इनका असली चेहरा उजागर हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और उसके मंत्री, विधायक सबके सब महज खानापूर्ति कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस बार भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है।‌

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

Leave a Reply