उत्तराखण्ड रुद्रपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर ने ली सीएलजी की बैठक

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (बैठक में कानून व्यवस्था, यातायात को सुगम बनाने पर किया विचार-विमर्श) रुद्रपुरजनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने रुद्रपुर कोतवाली परिसर में कम्युनिस्ट लाइजिग ग्रुप (सीएलजी) की बैठक ली। वही बैठक में कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद लोगों ने व्यवस्था में सुधार के लिए अलग-अलग सुझाव दिए। उन सुझावों को पुलिस ने पूरा करने का भरोसा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बैठक में मौजूद लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। वही बैठक में मौजूद लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं व उनके निराकरण के संबंध में भी पुलिस को अवगत कराया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर ने शीघ्र कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया। वही बैठक में नशे पर रोकथाम, संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, अपराधियों पर लगाम कसने, धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बड़े क्षेत्रों में पुलिस चौकियों स्थापित करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश करने पर चैकिंग करने, आपदा के दौरान बेहतर कार्य वाले पुलिस कर्मियों को पदक देने सहित कई अन्य मुद्दों को उठाया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार, कोतवाल रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार,विनय मित्तल,अनुराग सिंह सहित,नदीम खान,कमल श्रीवास्तव, प्रमोद शर्मा, मनमोहन,गज्जल सिंह, गोविंद राय,कमल राणा, जाकिर,किशन मुंजाल, बाबू खान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

Leave a Reply