लालकुआं। (जफर अंसारी) लॉकडाउन लगने के उपरांत जहां सभी लोग अपने अपने घरों में बंद होने को मजबूर हो गए वही बाहर आवारा घूम रहे पशुओं के लिए जीवन यापन करना दुर्लभ हो गया ऐसे समय में लाल कुआं स्थित वार्ड नंबर 1 से अंजली बिष्ट से भूखे असहाय पशुओं का दुख देखा नहीं गया व उनके लिए खाने व चारे की व्यवस्था करने लगी 12वीं की छात्रा ने निरंतर ही पूरे लॉकडाउन में आवारा पशुओं को खाना खिलाया आलम अब यह है कि प्रतिदिन समय होते हैं जानवरों का जमावड़ा उनके घर पर लग जाता है।
अंजलि बिष्ट बताती है कि जब लॉकडाउन लगा तब कई जानवर जिनको इधर उधर से रोज खाना मिल जाता था वह मिलना बंद हो गया जिस कारण उन जानवरों की दयनीय स्थिति हो गई यह देख कर उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने रोज जानवरों को खाना खिलाने का बीड़ा अपने स्वयं के कंधों पर उठा लिया हर रोज व गाय बंदर कुत्ते वह और भी जानवरों को चिड़ियों को खाना वाह दाना देने का कार्य करती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें