उत्तराखण्ड काशीपुर

लाखो की स्मैक के साथ दम्पत्ति समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर -(सुनील शर्मा) काशीपुर में बीते रोज आईटीआई थाना पुलिस के द्वारा स्मैक तस्करी की घटना के खुलासे के बाद आज काशीपुर पुलिस ने 56 ग्राम स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सीओ काशीपुर द्वारा आज इसका खुलासा किया गया। दरअसल ज़िले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुँवर के द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिशा निर्देश पर काशीपुर सीओ अक्षय प्रह्लाद  कौंडें एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उनके द्वारा लगातार स्मैक के काले कारोबारियों की कमर तोड़ी जा रही है। ऐसे में पुलिस का हंटर लगातार स्मैक माफियाओं पर लगातार चल रहा है। पुलिस स्मैक माफियाओं पर चोट पर चोट दे रही है पुलिस ने स्मैक माफियाओं में तांडव मचा रखा है। कोतवाली काशीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर सूचना पर तीन तस्करो को 56 ग्राम अवैध स्मैक के साथ घेराबंदी करते हुए स्मैक तस्करी करने वाले दम्पत्ति फैजाना और उसके पति आमिर तथा उनके एक अन्य साथी को धर दबोचा है। अंतरराष्ट्रीय कीमत बाजार मे स्मैक की कीमत लाखो की बताई जा रही है। काशीपुर सीओ अक्षय प्रह्लाद कौंडें ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा भी स्मैक की तस्करी की रोकथाम के लिए सूचनाओं के माध्यम से पुलिस की मदद की जा रही है। उनके मुताबिक इस कारोबार को जड़ से खात्मे तक इसके खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

Leave a Reply