उत्तराखण्ड रुद्रपुर

लखीमपुर खीरी हिंसा में शहीद हुए किसान और पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(शम्मी मैहर)  रुद्रपुर के लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसान और पत्रकार रमन कश्यप को समाजसेवी सतपाल ठुकराल सहित सभी पत्रकार साथियों ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की | सभी ने सरकार से मांग की कि किसानों के साथ घटना को अंजाम देने वाले मंत्री और उसके बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनको  फांसी की सजा होनी चाहिए और जो किसान शहीद हुए है उनको जल्द से जल्द सरकार से मुआवजा मिलना चाहिए | साथ ही पत्रकार के परिवार को मुआवजे के साथ उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलना चाहिए, तभी यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी | इसी क्रम में सभी पत्रकारों ने सतपाल ठुकराल को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया और उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिस तरीके से आपने रुद्रपुर से गाजीपुर बॉर्डर पदयात्रा कर धरने में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी यह किसी से छुपा नहीं है और राजनीति से हटकर न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं | आपने बगैर किसी भेदभाव के किसानों और पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है क्योंकि पत्रकार जमीन से जुड़ा हुआ होता है और छोटे नेता से लेकर बड़ा नेता उसे बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करता है लेकिन उसके बाद भी पत्रकारों को कोई इतना मान सम्मान नहीं देता है | जबकि देखा जाए तो नेता बनाने से लेकर अधिकारियों के प्रमोशन तक में पत्रकारों का बड़ा योगदान रहता है क्योंकि शहर से लेकर जिले और स्टेट की हर छोटी बड़ी घटनाओं को मीडिया, जनता को दिखाती है | मीडिया, जनता का आईना है | इसलिए आपने पत्रकारों की जो मिसाल दी है इस संदर्भ में सभी पत्रकार आपको सम्मानित करते हैं | इसी क्रम में तेजिंदर सिंह विर्क जो किसान नेता भी है, पत्रकार समूह ने उनको भी जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए प्रार्थना की और राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहां कि पत्रकार रमन कश्यप को भी शहीदी का दर्जा मिलना चाहिए और उसके परिवार वाले को 45 लाख रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए | इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र गिरधर, सुनील राणा, गोवा के युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार, महामंत्री हरविंदर सिंह चावला, नरोत्तम दुबे, रंजीत कुमार, दर्पण संवाददाता जगदीश चंद्र, राज्य की आवाज में धर्मपाल सिंह, दुर्गेश तिवारी, धनगढ़ शक्ति न्यूज़ के रामपाल सिंह, उत्तराखंड खबरनामा से शम्मी मैहर, संवाददाता लोकजन न्यूज़ नेटवर्क दानिश सैफी, नसीम अली, गुलरेज अली, रोचक मदन, नरेंद्र चौहान सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहें |

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

Leave a Reply