रुद्रपुर

रुद्रपुर सिडकुल बना लाशों का अड्डा, आम बात हुआ लाशों का मिलना

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन) सिडकुल क्षेत्र में लावारिस लाश मिलने की एक और घटना सामने आई 2 दिन पहले ही सिडकुल में एक लाश बरामद की गयी थी | यह कोई आम बात नही है आये दिन यहाँ लाशो का मिलना मामूली बात हो गयी है लेकिन सिडकुल पुलिस में इन घटनाओं को लेकर कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही है | ऐसा ही वाकिया फिर देखने को मिला | अली हसन निवासी जगतपुरा का लड़का सिडकुल की एक कंपनी में मजदूरी करता था जो सुबह निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर गया | लेकिन रात को सिडकुल पानी की टंकी के पास उसे पेड़ पर लटका पाया गया | इन सभी अपराधों के लिए कानून व्यवस्था पर सवाल उठता है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों होते जा रहे है ? शाम ढलते ही चारों ओर सन्नाटा छा जाता है लेकिन गश्त के नाम पर एक भी सिपाही नजर नहीं आता | जबकि इतने संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की गश्त बरकरार रहनी चाहिए |लेकिन खानापूर्ति के नाम पर पुलिस अपना कार्य पूरा कर देती है और जिस परिवार का सदस्य जाता है उस पर क्या बीती होगी यह वही जानता है ऐसा ही मृतक के साथ भी हुआ पेशे से मजदूरी करने वाला अली हसन जिसकी 3 साल पहले शादी हुई थी और दो छोटे बच्चे है अब उसके परिवार के सामने पालन पोषण का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है अगर समय रहते पुलिस उसकी खोजबीन कर लेती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती | रुद्रपुर के अंदर जिस तरीके से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है यह किसी से छुपा नहीं है | अब देखना यह है कि जिले के आला अधिकारी कितनी जल्दी इस केस को खोलने की तत्परता दिखाते हैं |

Leave a Reply