उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी शर्मा ने ठोकी मजबूत दावेदारी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर ( एम् सलीम खान) (महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा को सौंपा डाटा) रुद्रपुर असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के मजबूत दावेदारी ताल ठोक दी है। उन्होंने महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा को अपनी दावेदारी से संबंधित पत्र सौंपकर 66 विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर से टिकट की दावेदारी पेश की है। बता दें कि सीपी शर्मा कांग्रेस के सक्रिय और मजबूत नेताओं में शुमार है। उन्हें हाल ही में असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी का उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा उनकी भूमिका मजदूरों, गरीबों, श्रमिकों और जनहित के मुद्दों पर अहम रहतीं हैं। सीपी शर्मा कांग्रेस में दिग्गज नेताओं में शुमार है। वही क्षेत्र की मलिन बस्तियों सहित अन्य क्षेत्रों में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। इसके अलावा सीपी शर्मा धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। वही उनकी बेदाग छवि भी और जनहित सोच के चलते उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। इसके अलावा सीपी शर्मा की अल्पसंख्यक समुदाय में भी मजबूत पकड़ है। सीपी शर्मा लंबे समय से कांग्रेस को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि कांग्रेस में दो और नामों पर चर्चा चल रही है। लेकिन सीपी शर्मा की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को देखते हुए अगर कांग्रेस उन्हें रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान उतरती है तो कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी और रुद्रपुर विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में आ सकती है। फिलहाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि सभी दावेदारों की सूची प्रदेश नेतृत्व को भेजी गई है। अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

Leave a Reply