उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर विधानसभा के प्रेम नगर गांव में फ्री तीर्थ यात्रा योजना कार्यक्रम का किया गया। आयोजन  

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) रुद्रपुर विधानसभा के प्रेम नगर गांव में फ्री तीर्थ यात्रा योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आप के महानगर अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए फ्री तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की है यदि हमारी पार्टी की सरकार आती है तो श्रद्धालुओं को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी जिसमें राम जन्मभूमि, करतारपुर साहिब तथा अजमेर शरीफ तीर्थ स्थल शामिल है। इस यात्रा में भोजन और रहने की पूर्ण रूप से व्यवस्था सरकार की रहेगी इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं को गाइड भी मिलेगा। आम आदमी की जन भावनाओं को देखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने यह योजना लाने का निर्णय लिया है। नंदलाल ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की जनता के लिए 300 यूनिट तक फ्री बिजली, छः महीने मैं एक लाख सरकारी नौकरी, 5000 बेरोजगारी भत्ता, खेती के लिए किसानों को 24 घंटे फ्री बिजली के साथ-साथ पुराना बिजली का बिल माफ करने की उसने पहले ही अरविंद केजरीवाल के द्वारा किया जा चुका है। पर्यटन के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा। अब उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल लागू होगा। उत्तराखंड में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है यदि कोई कमी है तो नेक नियत की है। यदि भाजपा और कांग्रेस की नियत साफ होती तो आज प्रदेश को कर्जा लेने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। राज्य गठन के 21 वर्ष बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड की जनता को न्याय नहीं मिल पाया आज बेरोजगारी चरम पर हैं पलायन जारी है। यदि जनता ने एक मौका दिया तो आम आदमी पार्टी अपने वादे जरूर पूरे करेंगे क्योंकि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वह करते हैं। इस मौके पर हरपाल सिंह वार्ड अध्यक्ष सीमा मंडल, दिनेश सिंह जीना, अलका पांडे, जितेंद्र धर्मेंद्र गोपाल, राम राजेश , विद्यावती, गीता देवी, मुन्नी देवी, अंजु देवी, अरविंद कुमार, रामपाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

Leave a Reply