उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर के पहाड़गंज में दो पक्षों की मारपीट, पुलिस को सौंपी तहरीर

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) महानगर रुद्रपुर की पहाड़गंज में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट (नगर निगम की टीम पर भी हमला अवैध अतिक्रमण हटाने आई थी टीम) रुद्रपुर महानगर रुद्रपुर की पहाड़गंज कालोनी में बुधवार को मिली शिकायत के बाद नगर निगम की टीम पहाड़गंज पहुंची। जहां शिकायतकर्ता और अतिक्रमण कारी के बीच हुई मारपीट शुरू हो गई। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में नगर निगम के कर्मचारी रुप बसंत के सर पर गंभीर चोट आई है। वही इस मामले में नगर निगम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नगर निगम रुद्रपुर के सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि अबरार अहमद और आयूब अंसारी के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते ही दोनों पक्षों एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करते हैं। गोस्वामी ने बताया कि शिकायत के बाद दोपहर दो बजे नगर निगम की टीम पहाड़गंज पहुंची जहां नजूल भूमि पर चल रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। गोस्वामी ने बताया कि की इस दौरान बीच बचाव में नगर निगम के पीआरडी जवान रुप बसंत के सर में चोट आई थी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की गुटबाजी की शिकायत पुलिस से की गई है। नगर निगम की टीम में तीन पीआरडी जवानों राम सिंह, और रम्पुरा पुलिस चौकी के दो जवान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

Leave a Reply