उत्तराखण्ड काशीपुर

योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, डॉ.दीपिका गुड़िया आत्रेय

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा)  उत्तराखंड में कांग्रेस कमेटी सदस्य डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में हुई घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। जिसका उदाहरण लखीमपुर खीरी की घटना है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जता रहे थे | और भाजपा के लोगों ने किसानों पर क्रूरता से गाड़ियां चड़ाकर यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हिटलर से कम नहीं। किसान अपनी मांगों को लेकर 11 महीने से सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे है, और गरीब किसानों का दुख दर्द बांटने के बजाय सत्ता के मद में चूर केंद्र की मोदी सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने का काम कर रही हैं। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया ने कहा 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी | लखीमपुर खीरी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

Leave a Reply