उत्तराखण्ड काशीपुर

यह सरकार छात्रों को प्रवेश देने के बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है। मुक्ता सिंह

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विशिष्ट आमंत्रित सदस्य एवं काशीपुर पूर्व मेयर कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने हल्द्वानी महाविद्यालय एमबीपीजी में हो रहे प्रवेश की मांग को लेकर छात्रों पर लाठियां बरसाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना से साफ जाहिर होता है। कि राज्य की भाजपा सरकार महज अपनी भड़ास निकाल रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि साढ़े 4 साल में तीन मुख्यमंत्री बदल चुकी भाजपा ने अंत में युवा चेहरे को मुख्यमंत्री तो बना दिया लेकिन हर काम में उनकी अनुभवहीनता साफ दिख रही है। यह सरकार छात्रों को प्रवेश देने के बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री की भी तानाशाही उजागर हुई है। उन्होंने छात्रों का समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार उनके साथ कड़ी है और वह राज्य सरकार से मांग करती है कि सभी छात्रों को प्रवेश दिया जाये । साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार को रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस पार्टी की “विजय संकल्प शंखनाद रैली”की सफलता से भाजपा बुरी तरह दहल गई है। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उसके बाद ही राज्य की सभी समस्याओं का समाधान हो पाएगा। मुक्ता सिंह

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

Leave a Reply