रुद्रपुर

मुख्यमंत्री धामी को चुघ ने सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – ( शादाब हुसैन )  वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शहरी क्षेत्र में शामिल हुए गाँवो को प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना अंतर्गत भूरारानी , फुलसुगी , फुलसूंगा, बिगवाड़ा , फौजी मटकोटा , फाजलपुर महरौला, रुद्रपुर देहात के हजारों परिवारो  को मालिकाना हक प्रदान किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा l मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में चुघ ने अवगत करवाया की 2018 में नगर निगम की सीमा विस्तार के उपरांत यह गाँव शहरी क्षेत्र में शामिल हो गए जिस कारण यहाँ के परिवार प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना के लाभ से वंचित हैं | चुघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत करवाया की इस तरह के उदाहरण पूरे उत्तराखंड राज्य में हैं अतः व्यापक हित को देखते हुए राज्य बनने से अब तक जो भी ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों में शामिल हुए हैं वहाँ के परिवारों को भी अपने घर का मालिकाना हक मिले जो कि न्यायसंगत भी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त किया कि सभी पहलुओं को देखते हुए सरकार आवश्यक कार्यवाही करेगी और जो भी राज्य के नागरिकों के हित में होगा सरकार हर वो निर्णय लेगी l इस दौरान भारत भूषण चुघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुष्पगुच्छ भेंटकर रुद्रपुर आगमन पर स्वागत किया l

यह भी पढ़ें 👉  गड्ढे से मिला नौ दिन से लापता ऑटो चालक का शव......

Leave a Reply