रामनगर (एस०एम०साहिल) रामनगर के मालधन क्षेत्र में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा लगभग एक बर्ष पूर्व मालधन चौड़ से गांधीनगर को लगभग तीन किलोमीटर की रोड का निर्माण किया गया था इस रोड के बनने से लगभग 20 गांवो को लाभ मिलता लेकिन ये रोड बनते ही क्षतिग्रस्त हो गई। रोड के निर्माण के समय भी मालधन की जनता ने इस रोड की गुणवत्ता को लेकर जमकर विरोध किया लेकिन किसी भी आलाधिकारियों ने इसका संज्ञान नही लिया। अब फिर मालधन की जनता इस रोड पर हो रही पैचिंग का जमकर विरोध करते हुए सूबे के नए मुख्यमंत्री से दुगड्डा की तर्ज पर कार्यवाही की मांग कर रही हैं आपको बता दे इस रोड के निर्माण के समय चल रही हॉट मिक्स मसीन पर घरेलू गैस सिलेंडरो के उपयोग का मामला मामला सामने आया था जिसको रामनगर पूर्ति निरक्षक दीप चंद बेलवाल ने ग्रामीणों के बिरोध के बाद हॉट मिक्स मसीन पर स्तेमाल हो रहे आठ घरेलू सिलेंडरो को अपने कब्जे में ले लिया था उसमे क्या कार्यवाही हुई इसकी कोई सूचना नही हैं। लगभग एक साल पहले बनी इस रोड पर कई बार पैचिंग की जा चुकी हैं। जो कि रोड की गुणवत्ता में सही ना होने का प्रमाण हैं। हाल ही में फिर इस रोड पर पैचिंग कार्य चल रहा हैं। ओर जनता जमकर बिरोध कर रही हैं जनता का विभाग पर सीधा आरोप हैं कि अधिकारियों की मिली भगत से इस रोड में मालधन की ढेला नदी का रेत स्तेमाल हुआ है इसलिए ये रोड बार बार टूट रही हैं। हाल में रोड पर हो रही पैचिंग कार्य मे भी ढेला नदी का रेट स्तेमाल हो रहा है वही मोके पर मौजूद अधिकारीयो का कहना हैं कि रोड मानकों के अनुरूप बनी हैं। अधिकारियों को ये दलील किसी के गले नही उतर रही हैं अगर रोड में धांधली नही हुई हैं और मानकों के अनुरूप बनी है तो फिर इतने कम समय में रोड बार बार क्यो टूट रही हैं। अधिकारीयो जो बयान हैं जनता को एक आंख नही भा रहे हैं मालधन की जनता में भारी रोष व्याप्त हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें