उत्तराखण्ड रुद्रपुर

महिला की फर्जी फ़ेसबुक आईडी बना अश्लील वीडियो पोस्ट करने पर आईटीआई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

ख़बर शेयर करें -

रुदरपुर (एम सलीम खान) काशीपुर-थाना आईटीआई में एक व्यक्ति ने एक प्रार्थना पत्र साइबर पोर्टल पर प्रेषित किया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बहन के नाम से फेसबुक पर नाम की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो व उसकी तथा उसके परिवार की फोटो अपलोड की जा रही है जिसे अज्ञात व्यक्ति ने बाद में उसी आईडी पर पीड़िता के नाम से चला कर उसकी बहन के अश्लील फोटो तथा कुछ फर्जी न्यूड वीडियो उक्त फेसबुक आईडी से अपलोड कर उसकी अन्य दो बहनों के मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने हेतु फेसबुक में पोस्ट डालकर अपलोड किए हैं जिससे आवेदक व उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब हो रही है उक्त घटना से उसकी नाबालिग बहन काफी तनाव में है ।

        उक्त घटना अति संवेदनशील होने के कारण त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना से संबंधित नाबालिक बालिका को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो जानकारी हुई थी पीड़िता को लगभग 1 वर्ष पहले गांव के ही विक्की पाल पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 19 साल निवासी परमानंद पुर थाना आईटीआई ने बहला-फुसलाकर अपने झांसे में लेकर दोस्ती कर उसके अश्लील वीडियो व फोटो ले लिए थे । तथा उसके बाद उक्त फोटो व वीडियो वायरल करने के दबाव में नाबालिग बालिका से शारीरिक संबंध बनाए तथा बार-बार जबरदस्ती करने का दबाव बनाता रहा उक्त घटना के बारे में परिजनों को बताने पर वीडियो वह फुटेज को वायरल करने की धमकी देता रहा इसी प्रकार कई बार दबाव बनाकर उक्त विकी पाल ने पीड़िता से कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए जब पीड़िता ने विक्की से बात करने व संबंध बनाने से मना किया तो उक्त विक्की पाल ने नाबालिक पीड़िता के फोटो व वीडियो फेसबुक पर डाल दिया इस संबंध में पीड़िता/ वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त विक्की पाल उपरोक्त के विरुद्ध थाना आईटीआई में  FIR No- 340/21 धारा 376 /384/ IPC व  5 /6 पोक्सो अधिनियम बनाम बिक्की पाल पंजीकृत किया गया पूछताछ के बाद घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना स्तर पर उच्चअधिकारी गणों के आदेश अनुसार पुलिस टीम का गठन कर उक्त विकी पाल को परमानंदपुर से गिरफ्तार कर उसकी जामा तलाशी में दो मोबाइल फोन बरामद हुए जिन्हें चेक करने पर उक्त मोबाइलों में नाबालिग पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो मिले तथा उक्त विक्की पाल ने अपने मोबाइल फोन में पीड़िता की फर्जी फेसबुक आईडी तथा बाद में पीड़िता के नाम से तैयार कर अपने मोबाईल बीवो वाई-83 से उस आईडी पर चला रहा था तथा अपने दूसरे मोबाईल फोन रॉयलमी 7 फोन में अश्लील वीडियो आदि तैयार कर उसे बीबो वाई-83 से फेसबुक पर अपलोड किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्त बिक्की पाल ने बताया कि मेरी पीड़िता से दोस्ती थी मैंने इसके फोटो व बीडियो ले लिए थे और जब इसने मुझसे मिलने को मना किया तो मैंने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसमें पीड़िता के फोटो व वीडियो अपलोड कर दिए तथा उसकी दोनों बहनों के मोबाइल नम्बर से सम्पर्क करने हेतु उक्त फेसबुक आईडी पर दोनों बहनों के नम्बर लिखकर पोस्ट डाल दी थी। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यालय में पेश किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

बिक्की पाल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी परमानन्दपुर थाना आईटीआई उम्र 19 वर्ष

 बरामदगी

1.एक मोबाईल फोन बीवो Y 83

2-एक मोबाईल फोन रीयलमी 7

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

 पुलिस टीम

1- विद्यादत्त जोशी-थानाध्यक्ष आईटीआई

2- SI राकेश कठायत

3- LSI बीना पपीला

4- कानि0 बलवन्त सिंह

5- कानि० उमेश सोमाल

  1. अमिताब सिजवाली आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

Leave a Reply