उत्तराखण्ड रुद्रपुर

महिला और सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति कर रही है, आपदा पीड़ितों की मदद

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (एम. सलीम खान) रुद्रपुर की महिला जागरूकता समिति की पूरी टीम लगातार आपदा पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुँचा रही है | जिसमें प्रेमनगर, जगतपुरा, खेड़ा बाढ़ आपदा पीड़ित जिनका पिछले 2 दिनों के अंदर सबकुछ तबाह हो चुका है उन्हें वह  राशन, कपड़े,  टूथपेस्ट,  साबुन,  वाशिंग पाउडर,  और बालिकाओं को सेनेटरी  पैड बांट रहे है। बाढ़ आपदा पीड़ितों के सहयोग की मुहिम समिति की अध्यक्षा डॉ.उषा नरेंद्र जैन ने चलाई है | जिसमें उन्होंने समस्त जनता से अपील की है कि जिससे जो भी बन पड़ता है, आगे आये और आपदा पीड़ितों की मदद करें, उन्हें हमारी सख्त जरूरत है | समिति के सदस्यों में कविता रावत, दुर्गा यादव, हेमा वर्मा, गीता शर्मा, राधा सुभाष, सीता, शालिनी पांडेय, लता गंगवार, ममता नेगी, सुमन रानी के विशेष प्रयासों से सभी बाढ़ आपदा पीड़ितों को उचित मात्रा में सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। जहाँ गाड़ी नही जा पा रही है वहां महिला जागरूकता कल्याण समिति की टीम अपने कंधे और  सर पर रखकर राहत सामग्री पहुंचा रही है। महिला जागरूकता समिति की पूरी टीम का यह सराहनीय कदम है |

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Reply