उत्तराखण्ड चमोली

महाविद्याल में मिले कोरोना संक्रमित, 20 अप्रैल तक बन्द।

ख़बर शेयर करें -

Kचमोली (जितेन्द्र कठैत) महाविद्यालय गोपेश्वर में एक असिंसटेंट प्रोफेसर के साथ ही दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद महाविद्यालय को 20 अप्रैल तक एतिहात के तौर पर बंद कर दिया गया है। वहीं श्रीदेव सुमन विवि की अंक सुधार परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. मनोज उनियाल ने बताया कि महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर के साथ ही बीएससी तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत दो छात्राओं की कोरोना संक्रमित होने के बाद महाविद्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ उन्होंने बताया कि श्रीदेव सुमन की अंक सुधार परीक्षा जो एक मई से होनी थी उसे भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं इस दौरान स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र अपना पंजीयन करवा सकते है। जिसके लिए अध्यापकों को तैनात कर दिया गया है। जिनके मोबाइल नम्बर भी जारी किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

Leave a Reply