उत्तराखण्ड हरिद्वार

महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान ,,शाही स्नान को संतो के साथ आम श्रद्धालुओ में भी देखा जा रहा है उत्साह

ख़बर शेयर करें -

हरिदवार (वंदना गुप्ता)महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान सोमवती अमावस्या पर पड़ने वाले इस शाही स्नान को संतो के साथ आम श्रद्धालुओ में भी उत्साह देखा जा रहा है मध्य रात्रि के बाद से ही हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रद्धलुओं का तांता लगा लग गया था क्योंकि शाही स्नान है जिसके चलते सभी अखाड़े क्रमवार तरीके से स्नान करेंगे अखाड़ो के स्नान को लेकर सुबह 8 बजे से पहले ही हर की पैड़ी घाट को खाली करा लिया गया के शाही स्नान में सात सन्यासी अखाड़े के साथ बैरागी अखाड़े क्रमवार तरीके से हर की पौड़ी पर स्नान करेंगे हरकी पैड़ी ब्रमकुण्ड पर शाही स्नान को  लेकर मेला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है सबसे पहले 10:15 पर निरंजनी अखाड़े द्वारा पहला स्नान किया जाएगा उसके बाद 10:50 पर जूना अग्नि और आह्वान अखड़ा 11:50 पर महानिर्वाणी अखड़ा  12:40 पर निर्मोही ,दिगंबर और निर्मोही आणि अखड़ा ,2:50 पर श्री पंचायती बडा उदासीन 4:20 पर निर्मल अखाड़ा और अंत मे 4:50 पर श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन अपने समय अनुसार हर की पौड़ी पर पहुंचकर गंगा स्नान करेंगे इस बीच हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह 8:00 बजे से लेकर जब तक सभी अखाड़े स्नान नहीं कर लेते तब तक किसी भी व्यक्ति का ब्रह्मकुंड पर स्नान करना प्रतिबंधित रहेगा मेला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार आम श्रद्धालु इस दौरान किसी भी अन्य घाट पर स्नान कर सकते हैं हिंदू धर्मावली में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व माना गया है मान्यता है कि जो भी व्यक्ति या श्रद्धालु गंगा में पावन डुबकी लेता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और पीपल की परिक्रमा को शास्त्रों में सबसे शुभ माना गया है मान्यता है कि पीपल में देवी देवताओं का वास होने के कारण जब देवता पूजन से प्रसन्न होते हैं तो व्यक्ति के सभी कष्टों का हरण होता है इस वर्ष पूरे साल में केवल एक ही सोमवती अमावस्या होने के कारण हर व्यक्ति गंगा स्नान को आ रहा है वही सदियों से कुंभ पर्व के दौरान सोमवती अमावस्या के दिन शाही स्नान होता है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

Leave a Reply