उत्तराखण्ड हल्द्वानी

ममता एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी संस्था ने किया ड्रेस वितरण कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी– (निशा) ममता एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी संस्था ने आज गोरापडाव स्थित धोलाखेडा स्कूल में  छात्राओं को स्कूल ड्रेस वितरण का कार्यक्रम किया | इस कार्यक्रम के तहत मुख्य रूप से उन छात्राओं को  ड्रेस वितरित की गयी, जिन्होंने कोरोना काल में महामारी के चलते अपने घर के परिजनों को  खोया या जिनके घर की  आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह अपनी पढ़ाई को सुचारू  नहीं कर पा रहे है |  इसलिए संस्था ने उन्हें ड्रेस वितरण करने का अच्छा फैसला लिया ताकि वह सभी अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से चला सकें और हमारे क्षेत्र राज्य और देश का नाम आगे कर सके। संस्था की सचिव नेहा बिष्ट  ने बताया कि हमने इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 12 छात्राओं को  ड्रेस वितरित की है | जिनमें से  कुछ लड़कियां कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो चुकी हैं या उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है | संस्था ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल सीमा कटारिया, वाइस प्रिंसिपल सुनीता पांडेय और अन्य शिक्षिका भी उपस्थित रहीं | वहीँ संस्था के सभी सदस्य और अध्यक्ष  गुड्डू  बिष्ट ,नेहा बिष्ट,  लीला रावत, मीनाक्षी कुन्जीता, नंदन चौहान, हिमांशु कन्याल आदि लोग मौजूद रहें |

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

Leave a Reply