काशीपुर

भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी सड़कों पर, मेयर पर लगाये 50 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा)  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप नेता दीपक बाली के नेतृत्व में किला मौहल्ले से जुलूस निकालकर नगर निगम पहुंचकर मेयर के खिलाफ 50 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड से एसआईटी जांच कराये जाने की मांग की। मेयर पर लगे आरोपों की एसआईटी जांच की मांग करते हुए आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि जब से मैंने मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं तब से मुझे उनके दो गुंडो द्वारा धमकाया जा रहा है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। ये गुंडे मुझे मार सकते हैं, लेकिन मिटा नहीं सकते। मैंने जनता में वो अलख जगाई है जिससे जनता मेरे जैसे कितने दीपक बाली पैदा कर देगी। बाली ने कहा कि मेयर साहिबा आपने मुझे पूर्व खनन व्यवसाई कहा था। मैंने तो आपके भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए एक मिनट में अपना व्यवसाय छोड़ दिया। बाली ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर ने कहा है कि उन्होंने शहर में गुंडागर्दी खत्म कर दी। लेकिन उन्होंने खुद ही गुंडे पैदा कर दिये हैं। ये गुंडे हैं सोशल मीडिया के गुंडे। जैसे ही सोशल मीडिया पर कोई मेयर के खिलाफ कोई पोस्ट करता है ये गुंडे तुरंत रिएक्शन करते हैं। बाली ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बोलने वालों को खामोश करने के लिए मेयर ने इन गुंडों को पाल रखा है। वे इन्हें पेसे देकर ये काम करवाती हैं। बाली ने मेयर को चैलेंज दिया कि यदि वे पाक साफ हें तो वे उनके खिलाफ मानहानि का दावा करें। बाली ने कहा कि यदि मेयर मानहानि का मुकदमा करेंगी तो इस बहाने ही मामले की जांच होगी और दूध का दूध पापी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नये मुख्यंत्री पुष्कर धामी एक ईमानदार नेता हैं और भ्रष्टाचार के विरोधी हैं। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले का संज्ञान लेकर एसआईटी जांच के आदेश जरूर देंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

Leave a Reply