उत्तराखण्ड रुद्रपुर

भारत विकास परिषद ने दिव्यागो को दिए सहायक उपकरण

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (कार्यक्रम में ट्राई साइकिल व्हीलचेयर कान की मशीन वैशाखी आदि का किया वितरण) खटीमा भारत विकास परिषद और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सातवें दिव्यांग शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धर्मपत्नी गीता धामी और नानकमत्ता के विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा परिषद के शाखा अध्यक्ष हरीश जोशी नीरज वर्मा नंदन सिंह ने भारत माता विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित वा वंदे मातरम के साथ किया। शिविर में प्रातः 10:00 से शाम 4:00 बजे तक कुल 847 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में खटीमा के अतिरिक्त चंपावत पीलीभीत पूरनपुर बरेली क्षेत्र के लोगों ने भी हिस्सा लिया। परिषद के हरीश शर्मा ने बताया कि जनवरी माह में कृत्रिम अंग कैलिपर्स का शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में 70 व्हीलचेयर ,ट्राई साइकिल 112,कान की मशीन 108,नजर के चश्मे 280, बैशाखी 60, नेत्रहीन स्टीक 50, का वितरण किया गया। वही कैलीपर्स के 18 लोगों का पंजीकरण किया गया। इसके अलावा 19 दिव्यांग जनों को कोविड वैक्सीनेशन लगाईं गई। वही 38 दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम में मधु शर्मा, स्वाति गोयल, विष्णु शर्मा, अमित सक्सेना, विक्रम गुलाटी,रेनू शर्मा,नीरज कुमार, सोनिया सुनेजा, दिव्यांग समिति के अध्यक्ष एम सलीम खान, हरप्रीत गाबा,ज्ञान भारती सक्सेना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

Leave a Reply