लालकुआं – (ज़फ़र अंसारी) संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद पर लालकुआं में विभिन्न संगठनों ने अपनी भागीदारी की। भारत बंद का लालकुआं क्षेत्र में मिला जुला असर देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत बंद को पूरा समर्थन देते हुए केन्द्र सरकार का पुतला फूंका । कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले कृषि कानून रद्द करो, मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड रद्द करो , डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस के दाम आधे करो, की मांग के साथ भारत बंद का आह्वान किया । हल्दूचौड़ में कार्यक्रम के शुरुआत में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चौराहे पर इकट्ठा हुए और एक सभा की। सभा में कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन केवल किसानों का आंदोलन नहीं रह गया है। इस आंदोलन ने जनता की उन सभी समस्याओं को उठाया है जिनसे आज आम जनता परेशान हैं। बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है । कोरोना काल में जनता की आमदनी घट चुकी है। लोग बेरोजगार हो गए हैं लेकिन मोदी सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय पूंजीपतियों का कर्जा माफ कर रही है और उनको ही सरकारी संपत्तियां बेच रही है। सभा के बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल में बाजार में घूमे और जिन व्यापारियों ने किसानों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद नहीं की उनको बताया कि उनको भी किसान आंदोलन के समर्थन में आना चाहिए। नहीं तो इस सरकार के रहते उनकी भी रोजी रोटी को पूंजीपति छीन लेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें