उत्तराखण्ड काशीपुर

भाजपा हाथो छली गई जनता अब कांग्रेस का दामन थामने को तैयार इंदू मान

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। (सुनील शर्मा) प्रदेश संयोजक कांग्रेस प्रशिक्षण कमेटी व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, पीसीसी सदस्य एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री इंदुमान  ने भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों के निराकरण में मात्र कागजी कार्रवाई के आधार पर कार्य हुए हैं। जो आज भी जमीनी स्तर से मात्र शुन्य हैं! प्रेस को जारी बयान के माध्यम से  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदुमान ने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक व मेयर ने जनता को अच्छे ख्वाब दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसका ये खुलकर बखान कर सकें। हां, समस्याओं का अंबार लगा है, और इन समस्याओं का निवारण करने में विधायक व मेयर असफल साबित हुए हैं। क्षेत्र में जलभराव की प्रमुख ज्वलंत समस्या आज भी मुंहबाये खड़ी है, विधायक व मेयर इसका निस्तारण नहीं करा सके व ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़कें विधायक व मेयर की कार्यशैली के कार्यों की पोल खोल रही हैं। उन्होंने करीब 4 वर्ष से सुस्त गति का उदाहरण देते हुए कहा कि नगर में बन रहा आरओबी है, जिसकी धीमी गति ने आमजन एवं व्यापारियों को परेशान कर दिया और विधायक जी तो क्या भाजपा के अजय भट्ट माननीय सांसद व ट्रिपल इंजन मुख्यमंत्री भी असफल हो रहे हैं। कांग्रेस नेत्री इंदुमान ने कहा कि अब भाजपा से जनता का मोहभंग हो गया है। सम्मानित जनता कांग्रेस के पक्ष में उतर आई है और भाजपा के हाथों छली गई जनता अब कांग्रेस का हाथ थामकर चलने को तैयार है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में सम्पूर्ण राज्य के साथ ही काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

Leave a Reply