उत्तराखण्ड काशीपुर

भाजपा सरकार में चरमरा गई है महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था – कांग्रेस कमेटी सदस्य

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- (सुनील शर्मा) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने प्रेस के जारी अपने बयान में कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस-सिलेंडर और खाद्य पदार्थों पर बढ़ती महंगाई के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है | महंगाई , बेरोजगारी और तीन काले कृषि कानून बिल जो भाजपा सरकार ने जबरदस्ती किसानों के ऊपर लाद दी है। आज देश-प्रदेश की जनता को भाजपा शासन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं का खामियाजा भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के नुमाइंदों को भुगतना पड़ेगा। डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था चरमरा गई है। भाजपा सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण ना करते हुए, आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। रसोई गैस कांग्रेस के शासन में चार सौ रुपये में मिलता था, भाजपा सरकार में वह एक हजार रुपये का मिल रहा है। सब्जियों से लेकर खाद्य पदार्थों और पेट्रोल डीजल पर महंगाई की मार से मध्यम वर्गीय परिवार भाजपा शासन में अपने आप को दबा-सा महसूस कर रहा है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार 48 घंटे की मूसलाधार बारिश से मैदानी क्षेत्र से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों के मकान और सड़कें जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। तेज बारिश में पानी के कटाव से ना जाने कितने परिवारों की जान जा चुकी है परंतु अभी तक प्रदेश की भाजपा सरकार ने पीड़ित लोगों को मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी ना करते हुए अपनी करनी और कथनी का भाजपा ने अंतर बता दिया है। प्रदेश की सड़कें बारिश में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काशीपुर क्षेत्र की सम्मानित जनता स्वयं देख रही है कि भाजपा शासन में प्रदेश का कितना विकास किया जा रहा है। कांग्रेस नेत्री ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास परख सोच के साथ कांग्रेस पार्टी को ही मिशन 2022 विजय दिलाने के लिए एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाये

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

Leave a Reply