उत्तराखण्ड काशीपुर

भाजपा प्रदेश प्रभारी की अभद्र टिप्पणी पर कांगेस ने साधा निशाना, कहा संस्कार और मर्यादा की परिभाषा हो गयी है समाप्त

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी सदस्य और पूर्व मेयर प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अभद्र टिप्पणी के विरोध में कहा कि भाजपा सरकार में संस्कार और मर्यादा की परिभाषा समाप्त हो गयी हैं और भाजपा अपना जनाधार कम होते देखकर गलत बयानबाजी करने पर तत्पर हो गयी हैं। भाजपा अपनी हार सुनिश्चित है जानते हुए अपनी बौखलाहट को प्रदर्शित करने का काम कर रही है। देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की गलत भाषा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की अमर्यादित भाषा भाजपा के लिए कलंक के समान है| जिसके परिणाम भविष्य में बीजेपी को भुगतने पड़ेंगे। भाजपा सरकार प्रदेश में अपनी आखरी सांसे गिन रहीं हैं और मात्र जनता को जाति व धर्म के राजनैतिक बाण चलाकर छलने का काम कर रही है । जब युवाओं को रोजगार, बढ़ती मंहगाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य होता है तो धर्म और जातियों में जनता को उलझा कर अपना उल्लू सीधा करने पर लग जाते हैं। आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार का देश व प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से बनना तय है। अलबत्ता पहली बार सन 2002 में जब चुनाव हुए थे, तब जरूर उन्होंने दावेदारी जताई थी। उसके बाद उनके किये विकास कार्यों की वजह से से पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि टिकट देने का निर्णय पार्टी का है।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर सम्पन्न हुई वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं……

Leave a Reply