उत्तराखण्ड काशीपुर

भाजपा के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन सम्मेलन में मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने की शिरकत

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शिरकत की। इस दौरान मंच से पार्टी की स्थापना के 70 साल बाद किये गए कार्यों के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की। प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मंच से अपने सम्बोधन में मदन कौशिक ने कश्मीर समस्या के साथ साथ, राम जन्मभूमि मामले और तीन तलाक कानून को लेकर भाजपा की नरेंद्र मोदी के किये गए समाधानों की तारीफ करते हुए विपक्षी दलित पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का समाधान जब आया तो कहीं भी साम्प्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा। 70 सालों में विपक्षी दल जो नहीं कर पाए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। उन्होंने कहा कि पार्टी के गठन के समय देश की जनता के सामने जो विचार रखा था वह अब कर दिखाया। भाजपा वैचारिक रूप से काफी मजबूत पार्टी है। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित कर रही है। प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के जरिए हम समाज के प्रबुद्ध जनों से निवेदन कर रहे हैं कि हमारी पार्टी समाज में अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा जिम्मेदारी के साथ खड़ी है। भारतीय जनता पार्टी का जहां विकास का एजेंडा है तो वही हम वैचारिक रूप से भी मजबूती के साथ खड़े हैं। राष्ट्रवाद की बात होती है तो हम अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं। आने वाले चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में राज्य का विकास डबल इंजन की सरकार में साफ तौर पर नजर आ रहा है। राज्य में 1 लाख करोड से भी ज्यादा के विकास के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रबुद्ध जनों से यह निवेदन कर रहे हैं कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिले ताकि राज्य का विकास निर्बाध रूप से चलता रहे। देवस्थानम बोर्ड के मामले पर सुबोध उनियाल के फैसले लिए जाने पर उन्होंने कहा कि जल्दी हम इस पर फैसला लेंगे। जब हम केदारनाथ में थे तभी हमने कहा था कि जल्दी ही हम इस पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस रेलवे का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया बहुत बड़ा निर्णय है। मदन कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात के बारे में कहा कि इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। दोनों नेताओं की यह सामान्य एवं शिष्टाचार मुलाकात थी। भाजपा से हर जुड़ा नेता विचारों की राजनीति करता है। इस मौके पर राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, हरभजन सिंह चीमा, खिलेंद्र चौधरी, ऊषा चौधरी, राजेश कुमार, बलराज पासी, विनय रुहेला, ईश्वर गुप्ता, कल्पना राणा, पूजा मित्तल, सीमा चौहान, रीति नागर, प्रशांत पंडित, गुरविंदर सिंह चंडोक, इंतजार हुसैन, सुधा शर्मा, जेएस नरूला, मोहन सिंह बिष्ट,निशा चौहान, बबलू चौधरी, अभिषेक गोयल, राजदीपिका मधुर, बृजेश सैनी, रेनू बिष्ट, पंकज शर्मा, मिंटू भटनागर, रजत सिद्धू, डॉ. यशपाल रावत, जगत सिंह बिष्ट, बंटी अग्रवाल, पंकज टण्डन आदि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

Leave a Reply