रुद्रपुर– (एम.सलीम खान) आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने सूबे की धामी सरकार पर बड़ा निशाना साधा ।काशीपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मारवाह ने कहा कि विगत दिनों आई दैवीय अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में उत्तराखंड की धामी सरकार असफल साबित हुई है। जिस तरह इस अतिवृष्टि में कुमाऊं मंडल सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों का नुक़सान हुआ है, उसके अनुरूप धामी सरकार ने उन्हें किसी तरह की राहत नहीं पहुंचाई है। मारवाह ने कहा कि मैंने खुद कुमाऊं मंडल के अधिकांश हिस्सों का ज़मीनी स्तर पर दौरा किया। मैंने रुद्रपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का ज़मीनी स्तर पर निरीक्षक किया | इस आपदा में हजारों लोगों के मकान, दुकान और घरेलू सामान तहस-नहस हो गया है। लोगों की छत छिन गई है। मारवाह ने कहा कि जिस तरह आपदा प्रभावित लोगों का नुक़सान हुआ है उसके अनुरूप उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित लोगों को महज़ तीन चार हजार रुपए थमा कर अपने कर्तव्य की खानापूर्ति कर रही है। भाजपा सरकार को आपदा प्रभावित लोगों को उनके नुकसान के मुताबिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करनी चाहिए । भाजपा सरकार के मंत्री और विधायक, सांसद सहित किसी ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण नहीं किया, जो बेहद निंदनीय है। वही उन्होंने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि देश का अन्नदाता किसान लंबे समय से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर तीन काले कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। लेकिन मोदी सरकार आज तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं ले पाई है। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने आम जनता को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। मोदी सरकार में जहां एक तरफ महंगाई, बेरोज़गारी, महिला उत्पीडन आदि को बढ़ावा मिला है, वही मोदी ने देश की बड़ी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपने का काम किया। केंद्र सरकार किसानों को कुचलने का प्रयास कर रही है।मारवाह ने कहा कि देश भर में आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के साथ लगभग 15 हजार गुरुद्वारे जुड़े हुए हैं। किसानों को इन गुरुद्वारों के माध्यम से हर संभव मदद पहुंचाने का काम किया गया है । केंद्र की मोदी सरकार दो गलत फैसले लेकर देश के युवाओं को बेरोजगारी की आग में झोंकने का काम किया है, जिसमें नोट बंदी, और जीएसटी जैसे फैसले शामिल है। केंद्र सरकार ने गरीब वर्ग की कमर तोड दी है । आसमान छू रही मंहगाई के कारण मोदी ने गरीबों की थाली से निवाला छीनने का काम किया है। घरेलू गैस, पैट्रोल,डीजल, सब्जियां, खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। पीएम बनने से पहले मोदी ने कहा था कि हम 15 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का काम करेंगे, लेकिन मोदी के दो गलत फैसलों ने देश को बेरोजगारी की आग में झोंक दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द ही किसान विरोधी तीनों कृषि काले कानून को तत्काल प्रभाव से वापस लेना होगा, वरना इसका जवाब किसान उन्हें आगमी चुनावों में देंगे। वही उन्होंने महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने पर बात करते हुए कहा कि हम महिलाओं को मजबूती प्रदान करने पर काम करेंगे। इसकी लिए रुद्रपुर से शुरुआत की जाएगी। हम महिलाओं को मजबूती देने के लिए रुद्रपुर सहित पूरे जिले में महिला प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना करने जा रहे हैं, जिसमें महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई,बुनाई अदि कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन केंद्रों में तैयार होने वाले उत्पादों को बाजार में बेच कर उसे होनी वाली आय को महिलाओं में वितरित किया जाएगा, जिससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। साथ ही इन परिवारों के स्कूल भी खोले जाएंगे, जहां गरीब वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम होगा। इन सभी योजनाओं पर ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा रणनीति तैयार कर रहा है। जल्द ही आपदा प्रभावित लोगों और किसानों को धामी सरकार ने उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो हम विभिन्न राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनों को साथ आंदोलन शुरू करेंगे। मारवाह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने अगर दस दिनों में इस मामले पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो बडा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सिंह विर्क, वरिष्ठ किसान नेता अमन सिंह ढिल्लो भी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें