काशीपुर

भाईचारा एकता मंच के सभी सदस्य मेरा परिवार- के पी गंगवार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (शादाब हुसैन)  पाम ग्रीन डिब्दीबा में भाईचारा एकता मंच की बैठक में पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि भाईचारा एकता मंच का हर सदस्य व पदाधिकारी उनके परिवार का सदस्य है और संगठन के हर व्यक्ति के सुख और दुख में संगठन का हर सदस्य खड़ा है पाम ग्रीन के पीछे डिब्दीबा में संगठन द्वारा संचालित सिलाई सेंटर के निरीक्षण के अवसर पर पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने संगठन के सभी सदस्यों को एकजुट रहकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की वहीं उन्होंने कहा की भाईचारा एकता मंच एक परिवार है और उस परिवार के मुखिया होने के नाते संगठन का हर सदस्य उनका अपना परिवार है भाईचारा एकता मंच महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई ,कढ़ाई ,बुनाई,और ब्यूटीशियन का कोर्स करा कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करता है और आगे भी करता रहेगा भाईचारा एकता मंच द्वारा संचालित इस सेंटर पर 32 महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण लिया है शीघ्र ही प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे इस अवसर पर सिलाई सेंटर की संचालिका ज्योति, सुनीता हालदार, मंजू मंडल, ममता देवी, साधना मिस्त्री, रवीना कुमारी, आरती मंडल, राजेश, पूजा, बबली, वंदना सिंह, शिवानी मिस्त्री, जसोदा देवी, दीपा पाल, नेहा, तारा, नीतू, दीप्ति मंडल आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

Leave a Reply