रुद्रपुर

भगवान गणेश की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (शादाब हुसैन) – भगवान श्री गणेश की स्तुति से हर मनुष्य के सभी संकट दूर हो जाते हैं। यह बात भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने रम्पुरा वार्ड 22 में गणेश पूजा महोत्सव के अंतिम दिवस पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते कही उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है ताकि धार्मिक अनुष्ठान निर्विघ्न संपन्न हो। हर मांगलिक कार्य में भगवान श्री गणेश को  विशेष स्थान दिया जाता है। वार्ड स्थित श्री शिव मंदिर में आयोजित ग्यारह दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव के अंतिम दिन आज हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य जजमान के रूप में चुघ ने पूजा अर्चना की।हवन में समाजसेवी संजय ठुकराल, आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मोहल्ले वासियों ने भाग लिया। हवन की समाप्ति के पश्चात आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। उसके बाद भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन में विराजमान कर भक्तजन रानी बाग स्थित गोला नदी ले गये जहां विधि विधान के साथ प्रतिमा को जल में प्रवाहित किया गया। इस दौरान राज कोली, टिंकू कोली,  देवा कोली, प्रमोद कोली, विनोद कोली, दीपक कोली, राजू कोली, संजय कोली, अमन कोली, भारत कोली महेंद्र कोली तुषार कोली, हरीश कोली, प्रेम दिवाकर, बबलू कोली, हरिओम कोली, नन्हे कोली, दीपक कुमार, रोहतास कोली व अनिकेत कोली सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे |

Leave a Reply