उत्तराखण्ड रुद्रपुर

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर डीएम पंत ने ली अधिकारियों की बैठकर

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) (जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शांति पूर्ण व नकलविहीन बोर्ड परीक्षाओं के लिए दिए निर्देश) रुद्रपुर आगामी परिषदीय बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न कराएं जाने के मकसद से जिलाअधिकारी ऊधम सिंह नगर युगल किशोर पंत ने ज़िले के उपजिलाधिकारियों के साथ साथ वार्ता की। जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों की सूची का भौतिक प्रशिक्षण कर लें। जरूरत होने पर परीक्षा केंद्रों का पुनरीक्षण समय से करवा लिया जाए ताकि सूची फाइनल की जा सके। उन्होंने कहा पिछले वर्षों की आयोजित परीक्षा के अनुसार यदि कोई परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित किया जाना है या संवेदनशील की सूची से हटाया जाना है इस कार्रवाई को पूर्ण करें। जिन स्कूलों में नहीं प्रधानाचार्य हैं, उन केंद्रों पर केंद्र पर्यवेक्षक तैनात किए गए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षकों की विजिट सीट रखें, उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट करें। यदि किसी परीक्षा केंद्र में कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सूचना लिखित रूप से उसी दिन संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराएं ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। बैठक में अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिला अधिकारी प्रत्यूष सिंह शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

Leave a Reply