उत्तराखण्ड रुद्रपुर

बैखोफ चोरों ने बंद घर में लाखों रुपए का उड़ाया सामान

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए चोरों ने बंद घर में लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। यहां टार्जिट कैंप क्षेत्र में एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और जेवरात और नगदी सहित लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के लोग एक विवाह समारोह में बाहर गए हुए थे। खबर के अनुसार आनंद विहार निकट तीन पानी थाना ट्रांजिट कैंप निवासी त्रिलोक सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 नवंबर को वह परिवार सहित अपने चचेरे भाई की शादी में हल्द्वानी गए हुए थे। घर में उनकी बड़ी बेटी अकेली थी जो शाम को बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद देव होम्स स्थित अपनी एक आंटी के यहां चली गई और रात को वहीं पर रुक गई। दूसरे दिन सुबह जब वह दोपहर में खराई तो घर का ताला टूटा हुआ पड़ा था। रावत कमरे का सारा सामान उथल-पुथल पढ़ा हुआ था। चोर सोने के कुंडल दो तोले का सोने का हार आधा तोले का मांग टीका आधा तोले की सोने की चैन एक मंगलसूत्र अंगूठी और चांदी के सिक्के पायल व 50 रुपए की नकदी ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

Leave a Reply