उत्तराखण्ड लालकुआं

बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर,, राज्य सरकार ने रात्री कर्फ्यू लगाने का किया ऐलान

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ (जफर अंसारी) प्रदेश में एक बार फिर बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने रात्री कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है जिसमें रात 10 से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही है हालांकि इमरजेंसी से जुड़े लोगों को इसमें छूट दी गई है नाइट कर्फ्यू को लेकर कोतवाली पुलिस के पुरी तरह मुस्तैद है इसी लेकर पुलिस ने शहर में लाउडस्पीकर से लोगो को जागरूक किया तथा नियमों का पालन करने की अपील की तथा नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कारवाई कि चेतावनी दी। इधर उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर ने कहा कि प्रदेश  सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है जिसे कोतवाली पुलिस सख्ती से लागू करेगी सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दे दिए गए कि आदेश का कड़ाई से पालन करें।जिसके लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शासन ने आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को छुट दी है जिनको आने जाने दिया जायेग उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर भी पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है तथा माक्स के प्रिति लोगो को जागरूक किया जा रहा है और कोई बेवजह सड़कों पर घूमता मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

Leave a Reply