लालकुआ – (जफर अंसारी) भाकपा माले ने लालकुआं विधायक के बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव के सवाल पर जनता से की गई वादाखिलाफी के विरुद्ध शहीद स्मारक लालकुआँ पर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान भाकपा माले से जिला सचिव कैलाश पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा और लालकुआं से उनके विधायक नवीन दुम्का ने भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने पर बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने का वादा यहाँ की जनता से किया था। इसी मुद्दे पर मिले प्रचंड बहुमत से विधायक बनने के बाद उन्होंने और उनकी भाजपा सरकार ने न सिर्फ राजस्व गाँव पर वादाखिलाफी की बल्कि इस सवाल को ही दरकिनार कर दिया है। भाजपा ने ऐसा क्यों किया और बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाने के वादे का क्या हुआ? डबल इंजन भाजपा सरकार को इस बात का जवाब जनता को देना चाहिए वहीँ वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि बिन्दुखत्ता की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को इस वादाखिलाफी का करारा जवाब देगी वही ये साबित होता है कि लालकुआँ विधायक बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव बनाने में असफल रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें