रुद्रपुर-(एम.सलीम खान) कोतवाल विक्रम सिंह राठौर बाढ़ पीड़ितों के लिए देवदूत बने | रुद्रपुर में मूसलाधार बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं । अधिकांश बस्तियों में जलभराव हो गया । जिसके चलते दर्जनों परिवार अपने घरों में कैद हो गए थे। वही भूत बंगला क्षेत्र में जलभराव की सूचना मिलने से जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। और विक्रम सिंह राठौर ने अपने कर्तव्य निर्वह करते हुए बाढ में फंसे मासूम बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर के नेतृत्व में भूत बंगला क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, राहत कार्य देर रात तक जारी था। और करीब सौ से अधिक परिवारों को भूत बंगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया । जबकि भारी संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों के घर ठहरे । कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए खाने का प्रबंध किया गया। और बाढ़ पीड़ितों के लिए देवदूत बनें कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बाढ़ में फंसे दर्जनों परिवारों को स्वयं चलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें