बाजपुर

बाजपुर में कैबिनेट मंत्री ने किया सुरक्षा किट का वितरण,कोरोना की गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर (जफर अंसारी) बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को सुरक्षा किट का वितरण किया। वही कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम के दौरान सरकार की गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी। जहां सरकार द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम में 20 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है लेकिन कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद दिखाई दिए। बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप में आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स प्रथम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य कर रही हैं। ऐसे में आशा और आंगनबाड़ी वर्कर द्वारा सुरक्षा किट को उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते बाजपुर की राम भवन धर्मशाला में आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को सुरक्षा किट वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 जहां कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सुरक्षा कीटो का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का जरा भी पालन होता दिखाई नहीं दिया। जहां 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होने के बाद सैकड़ों की संख्या मे आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स सुरक्षा किट लेने के लिए पहुंच गए।इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आशा ओर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया है जिसके लिए सुरक्षा किट वितरित की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सुरक्षा कीटों में पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, थर्मल स्कैनर सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध है। जिससे आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। वही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कार्यक्रम के दौरान कमियां होने की बात को स्वीकार किया है और उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply