उत्तराखण्ड रुद्रपुर

फायरिंग के मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- (एम सलीम खान) (ससुर के घर में घुसकर दामाद व अन्य की फायरिंग)-(पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शुरू की जांच चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा) रुद्रपुर शहर की एक पाठ कॉलोनी में हुई फायरिंग से दहशत का माहौल पैदा हो गया। वही कोतवाली पुलिस ने ससुर के घर में घुसकर मारपीट कर उस पर जान से मारने की नियत से फायर करने का आरोप अपने ही दमाद और उसके अन्य साथियों पर लगाते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुभाष कॉलोनी निकट पुलिस चौकी बाजार निवासी राजेंद्र पाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है वह अपने घर में सो रहा था। देर रात उसका दामाद अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और उनके घर का दरवाजा खटखटाया। जिस पर उसने जब उठकर दरवाजा खोला तो उसके दामाद ने मारपीट शुरू कर उस पर तमंचा तान दिया। शोर मचाने पर दामाद ने उसके सर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। वही शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद हमलावर अपनी बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। इस दौरान घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राजेंद्र पाल ने पुलिस से जान माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने राजेंद्र पाल की तहरीर पर धमाल विक्की पाल के अलावा तीन अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कापड़ी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

Leave a Reply